कुल मिलाकर 2000 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा बेशरम की झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 12 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मिली।
इस शराब की कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है। मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर और जिला आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विशेश्वर साव, जलेश कुमार सिंह और आबकारी टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।