छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3-4 बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके पास रखे कैश और मोबाइल फोन लूट लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3-4 बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके पास रखे कैश और मोबाइल फोन लूट लिया। सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मेन रोड पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिरगहनी निवासी विकास मिश्रा (उम्र 30 वर्ष) ट्रक ड्राइवर के रूप में काम करता है। 15 अगस्त को वह रायपुर से ट्रक में मैंगनीज पत्थर लोड कर रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा के लिए रवाना हुआ था।

16 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे वह सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर पहुंचा, जहां उसने ट्रक खड़ा किया। इसी दौरान, ट्रक के दूसरी ओर से दो युवक दरवाजा खोलकर ट्रक में चढ़ गए। उन्होंने हाथ में पहने कड़े को दिखाते हुए मारने की धमकी दी और पैसे की मांग करने लगे।

ट्रक के नीचे दो और युवक खड़े थे, जो ट्रक में चढ़े अपने साथियों को आवाज देकर पूछ रहे थे, “शिवा, कुछ मिला क्या?” इसके बाद, ट्रक में चढ़े युवकों ने विकास के साथ मारपीट की और खर्चे के लिए रखे गए 6,000 रुपए और उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

रायपुर लौटकर थाने में दी गई सूचना

घटना के समय ट्रक में मैंगनीज पत्थर लोड होने के कारण ड्राइवर विकास पहले पूंजीपथरा माल अनलोड करने चला गया। माल खाली करने के बाद वह रायपुर लौट गया।

बाद में, जब उसे दोबारा रायगढ़ के लिए बुकिंग मिली, तो वह बुधवार को रायगढ़ पहुंचा और थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version