दरअसल, पूर्व पार्षद योगेश बघेल अपने भतीजे का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वार्ड में एक महिला मरीज को स्टाफ नर्स के बजाय एक महिला गार्ड इंजेक्शन लगाते देखा। जब वह फोटो खींच रहे थे, तो स्टाफ नर्स ने विरोध किया और कहा कि गार्ड को इंजेक्शन लगाने का अनुभव है।
तीन दिनों में देना होगा जवाब
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर भगवान उइके ने CMHO वीएस नवरत्न और सिविल सर्जन डॉ. यशवंत ध्रुव को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर तीन दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इधर, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत ध्रुव ने कहा है कि जिन डॉक्टरों और नर्सों की मौजूदगी में यह लापरवाही हुई, उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा।