रायपुर, दुर्ग और धमतरी के जुआरियों का था अड्डा
टीआई ने बताया कि यह फॉर्म हाउस जुआरियों का अड्डा बन गया था। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रायपुर, दुर्ग और धमतरी के 16 जुआरियों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ गुंडरदेही थाने में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आठ लाख नकद और तीन कारें जब्त
पुलिस ने जुआ अड्डे से आठ लाख एक हजार 200 रुपए नकद और 52 पत्ती ताश की गड्डी बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों की तीन कार भी जब्त की गईं। पुलिस के अनुसार, कुल बरामदगी की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। जुआ खेल रहे इन 16 आरोपियों पर गुंडरदेही पुलिस ने कार्रवाई की है
मोहम्मद फहीम (38) – गंजपारा, दुर्ग
प्रमोद निवारे (37) – चंगोराभांठा, टिकरापारा, रायपुर
रोशन कुमार (34) – इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर
अनिकेत लक्ष्यवाणी (27) – रतन कॉलोनी, दानीटोला, धमतरी
राजीव तिवारी (34) – शक्ति बाजार, रायपुर
केवलदास भारती (30) – कमल विहार, रायपुर
नागेश्वर साहू (29) – कांदूल, मौदहापारा, रायपुर
ओमप्रकाश चंद्रा (32) – देवसागर, भटगांव (सारंगगढ़-बिलाईगढ़) जितेन्द्र सिंधी (32) – इंद्रप्रस्थ, मस्जिद के पास, रायपुर
मनीष पटेल (30) – लाखेनगर, रायपुर
संजय महेश्वरी (50) – गंजपारा, दुर्ग
पप्पू साहू (38) – राजीव नगर, दुर्ग
हेमलाल ढीमर (26) – रूआंबांधा, दुर्ग
परमानंद कुर्रे (30) – हंचलपुर, अर्जुनी, धमतरी
कमलेश साहू (54) – बोरियाखुर्द, रायपुर
जितेन्द्र सिंह (32) – बोरियाखुर्द, रायपुर