कोरबा के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रूमगरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी

Chhattisgarh Crimesकोरबा के बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रूमगरा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी रवेंद्र कुमार राजपूत (37) ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था। सास को साथ रखने की बाद पर दोनों में विवाद हुआ था। इस मामले में मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी पति को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। दरअसल, 18 जुलाई 2022 को बुधवारा बाई के रहस्यमय तरीके से लापता होने की सूचना उसकी मां मिलन बाई ने बेटे राजू राजपूत को दी। अगले दिन सुबह राजू अपनी बहन की जानकारी लेने उसके घर पहुंचा। वहां सेप्टिक टैंक पर रखी लकड़ी देख उसे संदेह हुआ। जांच करने पर टैंक में बुधवारा बाई का शव मिला। प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने सुनाई सजा

 

पुलिस ने मामले की जांच की और रवेंद्र कुमार राजपूत से पूछताछ की। जांच में आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का आरोप सिद्ध हुआ। प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने तीन साल की सुनवाई के बाद दोषी को हत्या के लिए आजीवन कारावास, 5000 रुपए जुर्माना और साक्ष्य छिपाने के लिए एक साल की सजा और 500 रुपए का अर्थदंड सुनाया। अर्थदंड न चुकाने पर अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

Exit mobile version