छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक दंपती भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 90 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। गांजा की तस्करी कंटेनर के जरिए की जा रही थी, जबकि एक लग्जरी कार ट्रक की पायलट कर रही थी। कार का नंबर ओडिशा पासिंग होने पर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका और पूछताछ शुरू की। कंटेनर से गांजा जब्त

 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर से गांजा जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से मालखरौदा क्षेत्र की ओर गांजा ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रंजीत साहू पिता निरंजन साहू और श्याम बाबू चौधरी पिता सीताराम चौधरी, दोनों ओडिशा के बरगढ़ जिले से हैं। तस्करी नेटवर्क की जांच तेज

 

वहीं, देवेंद्र शर्मा हरियाणा से है। इसके अलावा शक्ति जिले के अड़भार निवासी नारायण प्रसाद साहू और उनकी पत्नी संजना साहू भी आरोपियों में शामिल हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही इस पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच भी तेज कर दी गई है।

Exit mobile version