बीजापुर के आवासीय विद्यालय में छात्रा की मौत

Chhattisgarh Crimesबीजापुर के नैमेड़ कन्या पोर्टाकेबिन (आवासीय विद्यालय) में नौवीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम ने आत्महत्या कर ली। पिंकी चिनाकवाली की रहने वाली थी।

घटना शाम के समय की है। पिंकी ने भोजन के लिए साथी छात्राओं के साथ जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह खाना कमरे में ही खाएगी। जब साथी छात्राएं खाना लेकर लौटीं, तो पिंकी कमरे में नहीं मिली। कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वेंटिलेटर से देखने पर पिंकी फर्श पर पड़ी मिली।

पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या की को​शिश की

प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिंकी ने पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया। चुन्नी टूटने से वह नीचे गिर गई। स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिविल सर्जन डॉ रत्ना ठाकुर के अनुसार, शव को मोर्चुरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के लिए टीम का गठन किया गया है। अगली सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस मामले को बीजापुर कोतवाली में दर्ज कराया जा रहा है।

Exit mobile version