
छत्तीसगढ़ के भिलाई में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। सुपेला के गदा चौक स्थित होटल ईशा में पुलिस ने रविवार देर रात छापेमार कार्रवाई की है। देह व्यापार में संलिप्त होटल के मालिक, मैनेजर और कुछ युवतियों को हिरासत में लिया गया है। घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। रविवार की रात भिलाई नगर सीएसपी के नेतृत्व में वैशाली नगर पुलिस की टीम ने इस होटल में रेड मारी। यहां पर होटल मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक के साथ युवतियों को भी थाने में लाया गया है।
जो भी संलिप्त होगा, उस पर भी एक्शन होगा
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, देह व्यापार कराने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।