चरोदा में वारदात के बाद इन्हीं लुटेरों ने रायपुर के कुकुरबेड़ा इलाके में फायरिंग की। एक युवक को डरा-धमकाकर लूट लिया। युवक के पास से 4500 रुपए लेकर भागते वक्त अपनी बाइक छोड़ गए। रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार है।
पहला मामला- चरोदा में लूटने की कोशिश का वीडियो
दरअसल, चरोदा में 1 सितंबर की शाम करीब 4 बजे 2 नकाबपोश लुटेरे नितेश जैन के ज्वेलरी शॉप पहुंचे। इस दौरान नितेश जैन के सामने कट्टा तानकर खड़े हो गए। नितेश जैन को डराकर सोना देने की धमकी देने लगे, लेकिन ज्वेलर्स संचालक नितेश जैन ने हिम्मत दिखाई और लुटेरों का सामना किया।
नितेश जैन ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले। वारदात के बाद शाम 7 बजे नितेश जैन ने भिलाई-3 थाने में सूचना दी। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के खिलाफ लूट के प्रयास का मामला दर्ज किया।
चरोदा के बाद रायपुर में लूट की वारदात को दिया अंजाम
भिलाई-3 थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि चरोदा में वारदात के बाद दोनों आरोपी ने रायपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपी हीरापुर निवासी हरमीत सिंह को हमने रिमांड पर लिया है।
भिलाई-3 थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरा हरमीत सिंह ने पूछताछ में चरोदा और रायपुर दोनों जगह वारदात की बात को स्वीकार किया है। फरार आरोपी दीपक तिवारी के बारे में पूछताछ की जा रही है। उससे संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।