छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गणेश विसर्जन के बाद लखनघाट सोन नदी में नहाने गए 21 वर्षीय दीपेश प्रजापति की डूबने से मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गणेश विसर्जन के बाद लखनघाट सोन नदी में नहाने गए 21 वर्षीय दीपेश प्रजापति की डूबने से मौत हो गई। घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है। दरअसल, दीपेश परासी गांव का रहने वाला था। वह गणेश विसर्जन के बाद नदी में नहाने गया था। नदी में गहरे पानी के कारण वह डूब गया। प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों के बावजूद यह हादसा हुआ।

 

मरवाही पुलिस घटना की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 10 दिन पहले भी लखनघाट सोन नदी में एक छात्र की डूबने से मौत हुई थी। इस घटना के बाद प्रशासन को सतर्क किया गया था।

Exit mobile version