बिलासपुर में सकरी पुलिस ने हाईवे पर अनैतिक गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में सकरी पुलिस ने हाईवे पर अनैतिक गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाइट गश्त के दौरान 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सकरी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग हाईवे पर संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त हैं। ये लोग राहगीरों को डरा-धमका कर वसूली भी करते हैं। इन शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

 

पुलिस ने सभी आरोपियों को कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। इसके अलावा 4 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा भी पेश किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version