छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में आई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में आई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की सरकार मजबूती से काम कर रही थी। तब भाजपा नेताओं को भी भरोसा नहीं था कि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने वोट चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई है। वहीं, भाजपा से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने जनता का अपमान किया है, जिसका जवाब उन्हें हार के रूप में जनता ने ही दिया है।

Exit mobile version