गणेश-विसर्जन के दौरान 4 डीजे वाहन और लाइट ट्रस्ट जब्त

Chhattisgarh Crimesगणेश-विसर्जन के दौरान 4 डीजे वाहन और लाइट ट्रस्ट जब्त. दुर्ग जिले में गणेशोत्सव के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने बैठक में पहले ही डीजे संचालकों को नियमों की जानकारी दी गई थी और साफ चेतावनी दी गई थी कि बिना अनुमति डीजे नहीं बजाएं। इसके बावजूद कुछ संचालकों ने नियम तोड़े और विसर्जन जुलूस के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाते पाए गए। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। 4 डीजे वाहन और 1 लाइट ट्रस्ट सेट जब्त किया है। साथ ही 6 लोगों पर कोलाहल अधिनियम और धारा 285 के तहत केस दर्ज किया गया।

Exit mobile version