छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस आज ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा के बहाने शक्ति-प्रदर्शन करने की तैयारी में

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस आज ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा के बहाने शक्ति-प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे। सभा में 25 हजार से अधिक लोगों के भीड़ जुटाने के दावा किया गया है। इस पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि, मैदान की साइज देख लीजिए, कहां पर 25 हजार लोग आएंगे। झूठ से इनकी यात्रा शुरू हो रही है। कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करने वाली है। चुनाव हारते हैं, तो सबसे पहले इन्होंने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा है। तैयारी पूरी, बैज ने लिया तैयारियों का जायजा

 

दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी आंदोलन “वोट-चोर, गद्दी-छोड़” सभा बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में होगी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को बिलासपुर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।

 

केंद्र सरकार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सभा

 

इस सभा में 25 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है। इस सभा को केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शन मानी जा रही है। आयोजन की कमान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को एकजुटता के साथ आयोजन को सफल बनाने कहा है। सचिन पायलट का मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम

 

सचिन पायलट मंगलवार सुबह 6:55 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 8:50 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए आएंगे। यहां दोपहर 1 बजे वोट चोर-गद्दी छोड़ आमसभा को संबोधित करेंगे।

 

जिसके बाद शाम 5:30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लौटेंगे।

Exit mobile version