पूरे छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती

Chhattisgarh Crimesपूरे छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। आंधी चल सकती है। बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन चार जिलों में भारी बारिश का भी यलो अलर्ट है। सोमवार की बात करें तो रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के एक से दो जगहों पर भारी बारिश हुई है। रायपुर में दोपहर के बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। वहीं प्रदेश के अन्य संभागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई।

 

ओवल ऑल बात करें तो 8 सितंबर तक प्रदेश में मानसून का 86 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 987.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल मानसून अगस्त के महीने को छोड़ दें तो अब तक सामान्य रहा है।

Exit mobile version