मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज 9 सितंबर दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक होगी

Chhattisgarh Crimesमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज 9 सितंबर दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक इसलिए खास मानी जा रही है, क्योंकि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद साय कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी। इसमें सभी 14 मंत्री शामिल होंगे। कैबिनेट की पिछली बैठक 19 अगस्त को हुई थी, जिसमें सीमित एजेंडे पर चर्चा हुई थी। जबकि अब मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस बैठक में कई अहम नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। इस मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

 

इस बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत-पुनर्वास पैकेज, राज्य के विकास कार्यों की प्राथमिकताएं और आने वाले विधानसभा सत्र से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और औद्योगिक निवेश जैसे क्षेत्रों में नई योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है।

 

यह पहली बैठक राज्य सरकार की नीतियों की दिशा और गति तय करने में अहम साबित होगी। क्योंकि हाल के दिनों में बस्तर और अन्य इलाकों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, इसलिए आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर दिए जाने की संभावना है।

Exit mobile version