छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 पुलिस परिवार 34 साल पुराने जर्जर क्वार्टर में रहने के लिए मजबूर

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20 पुलिस परिवार 34 साल पुराने जर्जर क्वार्टर में रहने के लिए मजबूर है। मकानों की बदहाली ऐसी कि छत और सीढ़ियां बल्लियों के सहारे टिकी हैं। केस की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। दरअसल, आमानाका में पुलिसकर्मियों के लिए बने क्वार्टर 34 साल पुराना है। स्थिति यह है कि 24 मकान पूरी तरह जर्जर हालत में हैं। जहां करीब 20 परिवार रह रहे हैं। छत जाने वाली सीढ़ियां टूटकर गिर चुकी हैं, जबकि पहली मंजिल की सीढ़ियां बल्लियों के सहारे खड़ी हैं।

 

इस बदहाल क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को जान का खतरा है। नगर निगम ने इन्हें खतरनाक घोषित किया है। लेकिन, अब तक न तो मकान खाली कराए गए और न ही इसे ध्वस्त किए गए।

Exit mobile version