हादसे के बाद वे गंभीर हालत में तड़पती रहीं और आसपास मौजूद लोगों से पानी मांगती रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत चिखलाकसा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से हालत नाजुक होने पर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
महिला के दो बेटे हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। दल्लीराजहरा टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है। बेहतर इलाज के लिए परिजन राजनांदगांव ले गए हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।