छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। युवती को जलती हुई देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई। जिससे युवती झुलस गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार 21 साल की युवती का परिवार पान ठेला चलाता है। व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे पान ठेला है, जहां बुधवार की रात वो अपने भाई के साथ बैठी थी। बाजू में उसके परिचित का युवक खड़ा था।

 

इसी दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित आवासपारा निवासी 25 वर्षीय संजू ठाकुर अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। संजू उसका पूर्व परिचित है। लिहाजा, वो युवती को घूमने जाने के लिए बोला, जिस पर युवती ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। युवती के साथ दुर्व्यवहार करते देख युवकों ने की पिटाई

 

इस दौरान संजू ठाकुर युवती से बदसलूकी करने लगा। युवती के साथ दुर्व्यवहार करते देखकर वहां मौजूद युवकों ने उसे मना किया। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दोनों युवकों को भगाया। तब युवक वहां से भाग गए।

 

दोबारा पेट्रोल लेकर आया और युवती को जलाया

 

कुछ देर बाद संजू बोतल में पेट्रोल लेकर फिर वहां पहुंच गया। इस दौरान उसने पेट्रोल को युवती के ऊपर उड़ेल दिया और उसे जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी। जिससे युवती जलने लगी। वहां मौजूद युवकों ने आनन-फानन में आग बुझाई। लेकिन, तब तक युवती का हाथ झुलस गया।

 

तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस

 

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि, आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई। वहीं, पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी संजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। शादीशुदा आरोपी, पूर्व परिचित है युवती

 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी संजू ठाकुर ने बताया कि, वो शादीशुदा है। शादी से पहले उसकी युवती से दोस्ती थी। जिस पर दोनों बातचीत भी करते थे। बुधवार की रात वो मिलने गया था। इस दौरान उसने युवती को घूमने जाने के लिए बोला। लेकिन, उसने मना कर दी।

 

मारपीट का बदला लेने लगाई आग

 

आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि, युवती अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ थी, जिस पर उसने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर पिटाई करा दी। इससे युवक क्षुब्ध हो गया। उसने पिटाई कराने का बदला लेने के लिए पेट्रोल लेकर दोबारा पहुंचा और युवती के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Exit mobile version