जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है। भूपेंद्र वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। वह किराना दुकान चलाता था। युवक ने घर के बाथरूम में ब्लेड से खुद का गला काटा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खून से लथपथ बाथरुम में पड़ा हुआ था युवक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र घर के नीचे फ्लोर पर किराना दुकान चलाता था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह घर के बाथरूम में गया। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिवार को शक हुआ। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो भूपेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
हालांकि, परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले भूपेंद्र की सगाई टूटी थी। इसके बाद से ही वह तनाव में रहने लगा था। यही उसकी आत्महत्या की वजह मानी जा रही है।
कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक
भूपेंद्र अपने माता-पिता और 2 भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था। दुकान में काम पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी साझा नहीं की।