कुछ कर्मचारी पीपीई किट पहनकर दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर तक पहुंचे। यात्रा में बैंड-बाजे के साथ माता की जयकारा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मंदिर में माता को श्रृंगार और फल अर्पित किए गए। साथ ही 351 मीटर लंबी चुनरी भी माता को समर्पित की गई।
आश्वासन नहीं, आदेश चाहिए
एनएचएम के लगभग 593 कर्मचारी पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी 10 सूत्रीय मांगों में नियमितिकरण, ग्रेड पे और अनुकंपा नियुक्ति प्रमुख हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सरकार से आश्वासन नहीं, आदेश चाहिए। कुछ महिला कर्मचारी महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में मौजूद रहीं। कर्मचारियों ने कहा कि वे माता से प्रार्थना कर रहे हैं कि सरकार जागे और उनकी मांगें जल्द पूरी हों।