रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला वकील को उसके ही पड़ोसियों ने मारा

Chhattisgarh Crimesरायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला वकील को उसके ही पड़ोसियों ने मारा है। बताया जा रहा है कि बिल्ली पालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला वकील का आरोप है कि पड़ोसी ने उसका बाल खींचा और मारपीट के बाद मोबाइल तोड़ा गया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि महिला वकील होने का धौंस दिखाती है। कोई मारपीट नहीं हुई है उसके आरोप गलत है। महिला वकील के मुताबिक, उनकी सोने के चेन भी गायब है।

 

दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप

 

इस मामले में महिला वकील का कहना है कि उसके साथ पड़ोसी ने बेरहमी से मारपीट की है। पड़ोसियों को बिल्ली पालने को लेकर जबरन विवाद किया। फिर गाली गलौज के बाद हाथापाई शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि विवाद की शुरुआत महिला वकील ने की है।

 

पड़ोसियों ने कहा कि महिला ने बिल्ली पाल रखा है। जो उत्पात करती है। उसे जब मना किया गया तो वह वकील हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते करके कहने लगी। विवाद की शुरुआत उसने की थी। फिलहाल इस मामले में डीडी नगर पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version