दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
इस मामले में महिला वकील का कहना है कि उसके साथ पड़ोसी ने बेरहमी से मारपीट की है। पड़ोसियों को बिल्ली पालने को लेकर जबरन विवाद किया। फिर गाली गलौज के बाद हाथापाई शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर पड़ोसियों का कहना है कि विवाद की शुरुआत महिला वकील ने की है।
पड़ोसियों ने कहा कि महिला ने बिल्ली पाल रखा है। जो उत्पात करती है। उसे जब मना किया गया तो वह वकील हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते करके कहने लगी। विवाद की शुरुआत उसने की थी। फिलहाल इस मामले में डीडी नगर पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।