पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर यातायात बाधित

Chhattisgarh Crimesपेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर यातायात बाधित. पेंड्रा-रतनपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कारीआम के पास रविवार (14 सितंबर) सुबह यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। एक कोयले से लदी ट्रेलर खराब सड़क की स्थिति के कारण बीच मार्ग पर फंस गई। इस घटना से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भारी वाहनों की आवाजाही रुक गई। कई यात्री बसें भी जाम में फंस गईं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

 

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक मार्ग पर यातायात सामान्य नहीं हो पाया है। आए दिन होती है घटनाएं – स्थानीय

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे की देखरेख कर रही ठेका कंपनियां और अधिकारी लापरवाह हैं। सड़कें लंबे समय से खराब हैं। इसी कारण यहां आए दिन जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Exit mobile version