जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर को उपेंद्र सिंह अपने दोस्त नरेंद्र सिंह के साथ गांव के अमर सिंह के घर करमा देखने गया था। वापस लौटते समय रात करीब 9 बजे वे रामस्वरूप सिंह (35) के घर के पास जयप्रकाश से बातचीत कर रहे थे।
लोहे के पाइप से किया वार
इसी दौरान रामस्वरूप सिंह वहां आया और उनसे वहां से चले जाने को कहा। उसने आरोप लगाया कि वे शोर मचा रहे हैं। उपेंद्र ने इस बात से इनकार किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। रामस्वरूप अपने घर से लोहे का पाइप लेकर आया और उपेंद्र के सिर पर वार कर दिया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल उपेंद्र को जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता नारायण सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।