यात्रा से पहले सचिन पायलट रतनपुर स्थित महामाया देवी का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। कांग्रेसियों ने मतदाता सूची का परीक्षण कर बेलतरा विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग के आंकड़े जुटाए हैं, जिसके आधार पर वोट चोरी के नमूने पेश किए जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस का एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सचिन पायलट शामिल हो रहे हैं। इससे पहले पायलट ने 9 सितंबर को वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान का आगाज करने बिलासपुर पहुंचे थे। वहीं, एक दिन पहले रायगढ़ में वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा संपन्न हुई है।
कांग्रेसियों में एकजुटता का दावा, लेकिन सभा में दिखी गुटबाजी
प्रदेश कांग्रेस में शीर्ष नेताओं के बीच गुटबाजी को देखते हुए आलाकमान ने एकजुटता के साथ काम करने की हिदायत दी है। यही वजह है कि प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के सवाल पर बड़े नेता लगातार एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने का दावा कर रहे हैं। साथ ही सामूहिक नेतृत्व के साथ काम करने की नसीहत भी दी जा रही है।
लेकिन, बड़े आयोजनों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की गुटबाजी उभर कर सामने आ जाती है। बिलासपुर की सभा में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने अपने विपक्षियों पर निशाना साधा।
वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा, बेलतरा में फर्जी वोटर्स का होगा खुलासा
कांग्रेस के वोट चोर-गद्दी छोड़ सभा के बाद अब प्रदेश भर में वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी शुरुआत रायगढ़ से हुई। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। मंगलवार (16 सितंबर) को रायगढ़ में यात्रा शुरू होकर कोरबा पहुंची, जहां मशाल रैली निकाली गई।
वहीं, बुधवार यानि आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में यात्रा होगी। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में बेलतरा में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया जाएगा।