बीजापुर-कांकेर में एनकाउंटर…4 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। DIG कमलोचन कश्यप ने बताया कि, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बीजापुर में यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके के जंगलों में हुई है।

बताया जा रहा है कि, दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर आज DRG, STF और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी बीच दोपहर 3 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी की।

अब तक सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मौके से 303 राइफल, एक बीजीएल लांचर और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है।

कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर

इधर, कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भी मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कांकेर सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले के गट्टा जाबिया में नक्सल ऑपरेशन पर निकले सी60 और सीआरपीएफ के जवानों पर मोड़ास्के के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी।

जिसकी जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों का मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से AK47, पिस्टल समेत अन्य नक्सल सामाग्री बरामद किया है। फिलहाल मुठभेड़ में महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सर्च अभियान जारी है।

Exit mobile version