इससे पहले बुधवार को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। हालांकि सरगुजा के एक-दो जगहों पर भारी पानी बरसा है। सबसे ज्यादा 80MM बारिश रामानुजगंज में हुई है। वहीं आज (गुरुवार) से उत्तरी हिस्से को छोड़कर प्रदेश के अन्य जगहों पर बारिश और इससे जुड़ी एक्टिविटी में कमी आएगी।
बलरामपुर में नदी-नाले उफान पर
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से कन्हर नदी और आसपास के नाले उफान पर हैं। इससे निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। क्षेत्र के सभी तालाब और बांध लबालब भर गए हैं।
जल संसाधन विभाग की टीमें बांधों और जलाशयों की निगरानी कर रही हैं। जिले में अब तक 1455.5MM बारिश हो चुकी, जो सामान्य से 56% ज्यादा है।