जानकारी के मुताबिक, ग्राम इंजानी निवासी संतोष पटेल (48) अपने ससुर गिरजा शंकर पटेल (65) के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से वाड्रफनगर जा रहे थे। वे अंबिकापुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर मोरन चौक से वाड्रफनगर की ओर मुड़े।
इसी दौरान चौक से करीब दो किलोमीटर आगे बस्ती के पास वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
दोनों की मौके पर मौत, ट्रक लेकर भागा ड्राइवर
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार सड़क पर गिर गए। दोनों के सिर समेत शरीर कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। हादसे में दोनों का सिर फट गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों मृतकों के शवों को वाड्रफनगर हॉस्पिटल लाया गया है, जहां शवों का पोस्टमॉर्टम होगा।
लगातार हादसों को लेकर आक्रोश
अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर लगातार हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। सड़क अच्छी होने के कारण यहां मालवाहक वाहनें भी तेज रफ्तार से चलती हैं। जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि, हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामले में अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।