मनेंद्रगढ़ में स्कूली बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

Chhattisgarh Crimesएमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में स्कूली बच्चों ने जनजागरूकता के लिए एक रैली निकाली और गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने टीबी मुक्त भारत, यातायात जागरूकता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश दिया।

सीबीएसई के जिला नोडल डॉक्टर बसंत तिवारी ने बताया कि यह आयोजन तीन मुख्य विषयों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और यातायात सुरक्षा के प्रति आम लोगों की लापरवाही पर चिंता व्यक्त की।

डॉक्टर ने स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक

डॉ. तिवारी ने कहा कि लोग अक्सर अपनी सेहत को लेकर जागरूक नहीं रहते। किसी भी शारीरिक परेशानी में वे सीधे दवाई दुकान से दवा खरीद लेते हैं, जिससे तात्कालिक आराम तो मिल जाता है, लेकिन बीमारी और जटिल हो जाती है।

उन्होंने विशेष रूप से टीबी जैसी बीमारियों का जिक्र करते हुए बताया कि इसका इलाज सरकार द्वारा पूरी तरह निःशुल्क है। तीन हफ्ते से अधिक खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से दिया संदेश

शिक्षा के विषय पर डॉ. तिवारी ने कहा कि आज भी बच्चों को विभिन्न बहानों से शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है, जो जागरूकता की कमी को दर्शाता है।

यातायात जागरूकता की कमी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि लोग अक्सर बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए करना चाहिए।

Exit mobile version