रायपुर में दो सगे भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की

Chhattisgarh Crimesरायपुर में दो सगे भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की है। आरोपियों ने मुजगहन इलाके में एक सूने मकान से सोने चांदी के जेवर समेत कैश पार कर दिया। घटना मुजगहन थाना इलाके की है। दरअसल, रानी सिन्हा ने पुलिस को बताया कि, वह शिव विहार कॉलोनी बोरियाखुर्द मुजगहन रायपुर में परिवार के साथ रहती है। 20 सितंबर सुबह 9 बजे रानी अपने घर में ताला लगाकर गई थी। वह दोपहर लगभग 2ः50 बजे घर वापस आकर देखी तो उसके घर के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था।

 

अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात और कैश गायब थे।

 

साढ़े 4 लाख का माल जब्त

 

पुलिस ने एक आरोपी कटोरा तालाब निवासी संजय साहू से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी की CCTV के आधार पर पुलिस ने पहचान की। संजय साहू ने अपने भाई चेतन लाल साहू और उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देना बताया।

 

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चेतन लाल साहू और उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू का पता कर दोनों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात और घटना में इस्तेमाल बाइक, कुल कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया।

Exit mobile version