बिलासपुर में दुर्गोत्सव के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन झांकियों का सिलसिला शुरू

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में दुर्गोत्सव के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन झांकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। यह देर रात तक चलेगा, जिसमें दुर्गोत्सव समितियां अपनी नयनाभिराम झांकियां प्रदर्शित करेंगी। शहर भर की झांकियां सदर बाजार और गोल बाजार होते हुए कोतवाली रोड से पचरीघाट पहुंचेंगी।शहर के रेलवे और तोरवा क्षेत्र की झांकियों की शोभा यात्रा छठ घाट में विसर्जित की जाएगी।

इन विसर्जन स्थलों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोंड़पारा की आदर्श दुर्गोत्सव समिति ने इस वर्ष अरपा नदी के किनारे 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में राजस्थानी शैली का पंडाल बनाया है। यहां 25 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।

समिति अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर विशेष विसर्जन जुलूस की तैयारी कर रही है। कोतवाली रोड पर विसर्जन झांकियों के स्वागत के लिए वर्षों से पंडाल लगाए जाते रहे हैं। इस मार्ग पर देर रात तक डीजे की धुन पर युवा टोलियां नाचते-गाते हुए गुजरती हैं, जबकि लोग आकर्षक झांकियों का नजारा देखने के लिए रतजगा करते हैं।

रोड के दोनों ओर नगर विधायक अमर अग्रवाल सहित विभिन्न समाज और समितियों द्वारा स्वागत पंडाल लगाए गए हैं। झांकियों का यह क्रम अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है।

Exit mobile version