छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के नहाते समय मस्ती करने का वीडियो सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों के नहाते समय मस्ती करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें जंगल से निकलकर 48 हाथियों का दल पोड़ी तालाब में पहुंच गया और काफी देर तक नहाते रहे। इसमें बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी शामिल थे। इस नजारे को ग्रामीणों ने दूर से अपने मोबाइक कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी के अनुसार, ये हाथी रायगढ़ और धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में सक्रिय हैं। शुक्रवार को शाम के समय हाथियों का यह झुंड जंगल से निकलकर सीधे तालाब में उतर गया। ग्रामीणों ने देखा कि बड़े हाथियों के साथ उनके शावक भी तालाब में नहा रहे थे। कुछ हाथी अपनी सूंड में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंक रहे थे, तो कुछ मस्ती में एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे। जिले में 130 हाथियों की मौजूदगी

 

जिले में वर्तमान समय में 130 हाथी मौजूद हैं, जो दिन भर जंगल में रहने के बाद शाम के बाद खेतों तक पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में 127 हाथी और रायगढ़ वन मंडल में 3 हाथी हैं। जिसमें नर 40, मादा 53 और 37 शावक हैं। इसमें सबसे अधिक हाथी छाल रेंज के बंगरसुता बीट में 48 हाथी हैं। मुवमेंट पर लगातार कर रहे निगरानी

 

छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट पर लगातार निगरानी की जा रही है। पोड़ी के जंगल में 48 हाथी विचरण कर रहे हैं। तालाब में हाथी नहाने के लिए पहुंचते हैं। वहीं जिन क्षेत्रों में हाथी दल विचरण कर रहे हैं। उसके आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो

Exit mobile version