दुर्ग जिले के भिलाई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के भिलाई में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार (5 अक्टूबर) को भिलाई के एक निजी होटल में भिलाई जिला अध्यक्ष के अंतर्गत आने वाले सभी 7 ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

जैसे ही 12 बजे पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने अध्यक्ष के लिए आवेदन लेने का ऐलान किया, इसके ठीक 13 मिनट के अंदर ही 37 कांग्रेसियों ने भिलाई जिला अध्यक्ष बनने के लिए फॉर्म लिया। इस दौरान सीनियर नेता भी कतार में नजर आए।

वन टू वन के लिए कमरे के बाहर नेताओं की लंबी कतार

भिलाई कांग्रेस के पदाधिकारियों से उत्तर प्रदेश के विधायक अजय कुमार लल्लू ने आवेदन फॉर्म लेने के बाद उन्हें वन टू वन बात करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पर्यवेक्षक अजय लल्लू के कमरे के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए।

भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि पर्यवेक्षक से मिलने के बाद पदाधिकारियों को बाहर निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद वे बाहर निकल पा रहे थे। शाम तक वन टू वन का सिलसिला चलता रहा।

जिला अध्यक्ष को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

पर्यवेक्षक लल्लू ने बताया कि इस बार जो भी नया जिला अध्यक्ष बनेगा वो न केवल संगठन को संभालेगा बल्कि वह कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) का सदस्य भी होगा। यानी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे की प्रक्रिया में उसकी अहम भूमिका होगी।

इतना ही नहीं, वह सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के संपर्क में रहेगा। इस बैठक में जिला अध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया। मौके पर ही लगभग 37 लोगों ने भिलाई जिला अध्यक्ष बनने का फॉर्म लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के विधायक अजय कुमार लल्लू को जिला अध्यक्ष के चयन के लिए विशेष पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।

कार्यकर्ताओं का समर्थन जिसे मिलेगा वही बनेगा अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठनात्मक सृजन अभियान के तहत जिले में नए जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार नेताओं की जगह कार्यकर्ताओं की राय को तरजीह दी जा रही है। पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि जिला अध्यक्ष पद पर वही बैठेगा, जिसे कार्यकर्ताओं और जमीनी संगठन का समर्थन मिलेगा। लल्लू 4 से 15 अक्टूबर तक जिले में ही रहेंगे।

इस दौरान वे ब्लॉक, वार्ड से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं, सामाजिक संगठनों और प्रभावशाली व्यक्तियों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को सौंपेंगे। शनिवार (4 अक्टूबर) से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले ही दिन भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 37 कार्यकर्ताओं ने आवेदन फॉर्म लिया है।

जनहित के मुद्दे उठाने वालों को मिलेगी प्राथमिकता

पत्रकारों से चर्चा के दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस बार पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो आम लोगों, किसानों, मजदूरों, दलित-पिछड़े लोगों की आवाज को प्रमुखता से उठाने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

किसी नेता की पसंद या दबाव के बजाय संगठन को मजबूत करने वाले और पांच साल से सक्रिय कार्यकर्ता को ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी।

सड़क पर लड़ाई के मुद्दे पर कहा- हम वोट चोरी के मामले में लड़ रहे

विधानसभा चुनाव के बाद से ही भिलाई-दुर्ग में जनहित के बड़े मामलों में कांग्रेस नेताओं की सड़कों पर प्रदर्शन या सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई नजर नहीं आ रही है।

इस सवाल के जवाब में पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता वोट चोरी और किसानों के मामले में लगातार लड़ाई लड़ रही है। हमेशा ही सरकार की गलत नीतियों का विरोध कांग्रेस द्वारा किया जाता है।

बड़ी बैठक में दिग्गजों की मौजूदगी

भिलाई में आयोजित बैठक में विधायक विक्रम मंडावी, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई के वर्तमान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर।

पूर्व महापौर नीता लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव, महापौर रिसाली शशि सिन्हा समेत जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्षों और सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद सामाजिक संगठनों, वकीलों, पत्रकारों और स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों से भी संवाद का कार्यक्रम रखा गया था।

Exit mobile version