बेमेतरा जिले के खंडडसरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया गांव में स्थित एक कृषि पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई

Chhattisgarh Crimesबेमेतरा जिले के खंडडसरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया गांव में स्थित एक कृषि पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में पिछले 10 सालों से पाइप और अन्य उपकरणों का निर्माण किया जा रहा था। रविवार सुबह अचानक आग भड़क उठी, जिसकी वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक अनुमान में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।

कवर्धा से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

आग लगने की सूचना मिलते ही बेमेतरा और कवर्धा से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। तेज हवा के चलते आग ने फैक्ट्री के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हालात और बिगड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रखा हुआ था बड़ी मात्रा में रॉ मटेरियल

फैक्ट्री मालिक के अनुसार, फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में रॉ मटेरियल और स्क्रैप रखा हुआ था, जिससे पाइप निर्माण होता है। आग में इन सभी सामग्री और मशीनों के जलने से लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version