नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, क्लासरूम में शर्ट उतारी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नशेड़ी टीचर का वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर क्लास रूम में महिला शिक्षक और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतार कर बैठा नजर आ रहा है। आरोप है कि टीचर आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है। मामला मस्तूरी ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल का है।

क्लास में बच्चे बैठे हैं, वहीं, चेयर पर बैठा टीचर इतने नशे में था कि उसके मुंह से सही तरीके से आवाज तक नहीं निकल रही थी। उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी।

टीचरों से गाली गलौज भी की

ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप शिक्षक के पद पर कार्यरत है। बीते 14 अक्टूबर को वह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। दोपहर करीब एक बजे टीचर ने पहले स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।

जिसके बाद अपनी शर्ट उतार कर महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने कुर्सी में बैठ गया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बिना शर्ट कुर्सी पर बैठे शिक्षक का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षक के इस हरकत पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा विभाग के अफसरों ने वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच कर दोषी टीचर पर कार्रवाई करने की बात कही है।

लोग बोले- रोज शराब पीकर स्कूल आता है टीचर

इस वायरल वीडियो पर बच्चों के पेरेंट्स के साथ ही स्थानीय लोगों ने टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप आदतन शराबी है, वो रोज शराब के नशे में स्कूल आता है। जहां वो शिक्षक और बच्चों के साथ गाली-गलौज करता है।

Exit mobile version