इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी कप्शन ब्यूरो में हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, महासमुंद जिले के उप पुलिस अधीक्षक मिलिंद पांडे को प्रतिनियुक्ति में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी कप्शन ब्यूरो में भेजा गया है।
वहीं, जांजगीर-चांपा के इंस्पेक्टर मनीष तंबोली, दुर्ग जिला में पदस्थ आरक्षक के साग को भी राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण/एंटी कप्शन ब्यूरो में जिम्मेदारी दी गई है।