रायपुर में पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा

Chhattisgarh Crimesरायपुर में पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 5 लोगों को पकड़ा है। ये सभी आरोपी मोहल्ले के भीतर गली में अंकों पर दांव लगाकर सट्टा खेल रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद रेड मारकर आरोपियों की घेराबंदी करके इन्हें पकड़ लिया गया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांधी नगर स्थित शिव बजरंग मंदिर के पास गली में कुछ युवक मौजूद हैं। जो अंकों पर दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। चेकिंग में आरोपियों के पास से 6 हजार कैश और सट्टा पट्टी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध एक्ट-2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-

1. संतोष शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 48 साल निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

2. किशनदास बजाज पिता स्व. सामन दास बजाज उम्र 55 साल निवासी अंजली डोर मेट्री राधा स्वामी नगर भांठागांव थाना पुरानी बस्ती रायुपर।

3. सुरीत भोई पिता नोवीन भोई उम्र 52 साल निवासी कृष्णा काम्प्लेक्स के पीछे कृष्णा नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।

4. उमेश साहू पिता स्व. रामेश्वर लाल साहू उम्र 39 साल निवासी क्रांति चौक सुदामा नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

5. शिव जाल पिता स्व. बासुदेव जाल उम्र 30 साल निवासी गांधी नगर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।

Exit mobile version