छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में टीचर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में टीचर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। टेलीग्राम के जरिए फ्रॉड ने करीब 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। उनसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसे जमा करवा लिए। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शालिनी राठौर पेशे से शिक्षिका हैं। जो कि भारत माता स्कूल पदस्थ हैं। 13 सितंबर को टेलीग्राम ऐप पर ‘सोनम शर्मा’ नामक एक महिला ने उनसे संपर्क किया। महिला ने खुद को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कंपनी की कर्मचारी बताया।

उसने शेयर मार्केट से जुड़े निवेश कार्य का प्रस्ताव दिया। शालिनी ने विश्वास में आकर भेजे गए लिंक से आईडी बनाई और निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआत में छोटे निवेश पर फायदा दिखने के बाद उन्होंने अधिक रकम जमा करने को कहा।

3 लाख रुपए अलग-अलग खातों में किया जमा

धीरे-धीरे शिक्षिका से अलग-अलग UPI आईडी के जरिए कुल 3 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए गए। जब पीड़िता ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनका खाता ‘फ्रोजन’ दिखाया गया और एक्स्ट्रा पैसे जमा करने का दबाव बनाया।

40,000 रुपए होल्ड

शालिनी राठौर ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में सोनम शर्मा और राहुल वर्मा नामक व्यक्तियों ने उन्हें गुमराह किया। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लगभग 40,000 रुपए की राशि होल्ड कर ली गई है।

फिलहाल, पीड़िता ने पेंड्रा थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version