दरअसल, हाल ही में सामने आए सब इंजीनियर परीक्षा में तकनीकी नकल के मामलों को देखते हुए व्यापमं ने तय किया है कि, परीक्षा केंद्रों पर अब डिजिटल गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और किसी भी तरह के संचार उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया है। जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल मान्य होगा। कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा। साथ ही परीक्षा हॉल में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि, परीक्षा सेंटर में नियमों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है।
अब ये काम माने जाएंगे नकल की श्रेणी में
- परीक्षा में किसी पक्ष का प्रचार करना।
- किसी और के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश या किसी को ऐसा करने के लिए नियुक्त करना।
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, ईयरबड, स्मार्टवॉच आदि साथ रखना।
- फुसफुसाना, बातचीत या हावभाव से इशारे करना।
- दूसरों के इलेक्ट्रॉनिक या अन्य साधनों से उत्तर लेना।
- प्रश्न पत्र या उत्तर पुस्तिका की अदला-बदली करना।
- मना करने के बावजूद निषिद्ध वस्तुएं सौंपने से इनकार करना।
- परीक्षा दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार करना।
- परीक्षा प्रभारी के निर्देशों की अवहेलना या दुर्व्यवहार करना।
- उत्तर पुस्तिका या अन्य दस्तावेज लौटाने से मना करना।
- परीक्षा कर्मचारियों को परेशान करना, धमकाना या नुकसान पहुंचाना।
परीक्षा में व्यवधान डालने वाले काम भी सख्त निगरानी में
- परीक्षा केंद्र में चिल्लाना
- केंद्र के भीतर या आसपास जानबूझकर विवाद पैदा करना।
पकड़े जाने पर व्यापमं की कार्रवाई क्या होगी?
- अभ्यर्थी की संपूर्ण परीक्षा निरस्त की जाएगी
- 2 वर्षों तक व्यापमं की किसी भी परीक्षा में बैठने पर रोक।
- आईपीसी के तहत FIR दर्ज की जा सकती है।
- अन्य कानूनी कार्रवाई भी संभव।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
- अभ्यर्थियों के लिए अब जूते, ज्वेलरी और फुल बांह के कपड़ों को बैन कर दिया गया है।
- जूते की जगह फुटवियर के रूप में चप्पल मान्य होगा।
- कान में पहनने वाली ज्वेलरी पर भी प्रतिबंध होगा।
- अगर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में फुसफुसाना, चिल्लाना, बातें करना या हाव-भाव से इशारे करता पाया गया तो उसपर एक्शन लिया जाएगा।
- अधिकारी के निर्देशों का पालन न करना, दुर्व्यवहार करना या विवाद करने पर भी कार्रवाई होगी।
- परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले व्यापमं परीक्षा में निर्धारित समय तक एंट्री दी जाती थी।
- अभ्यर्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनना है। अभ्यर्थी को परीक्षा होने के पहले आधे घंटे में और अंतिम आधे घंटे तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा केंद्र के भौगोलिक स्थान से पहले परिचित होना परीक्षार्थी की जिम्मेदारी होगी, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की देरी न हो।
व्यापमं की अपील
व्यापमं ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि, वे परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों से बचें और निष्पक्ष परीक्षा में सहयोग करें। नए नियमों के अनुसार सख्त निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जाएगा।
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं ताकि योग्य उम्मीदवारों को सही अवसर मिल सके।