मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उसी रात बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
4 आरोपी गिरफ्तार, पुराने अपराधी
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों भवानी शंकर तिवारी, कालू ठाकुर, दुर्गेश कुमार यादव और किशन यादव को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी इलाके के पुराने अपराधी हैं।
16 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर वारदात का सीन रिक्रिएशन (पुनर्निर्माण) कराया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने किस तरह विवाद के बाद युवक पर हमला किया और गाड़ियों में आग लगाई।
सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने जानकारी दी कि सभी आरोपी चरोदा बस्ती के कुख्यात बदमाश हैं। घटना के बाद इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।