रायपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में

Chhattisgarh Crimesरायपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है। जेल के अंदर से बैरक नंबर 15 का एक ताजा वीडियो सामने आया है। आरोप है कि इसमें एनडीपीएस एक्ट का आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैजड मोबाइल पहले परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल करता है।

इसके बाद वीडियो बनाता है। और फिर सोशल मीडिया में यही वीडियो वायरल भी करवाता है। ये सब उसने जेल में अपना दबदबा दिखाने की नीयत से किया। वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच बनाया गया था और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

रिश्तेदार से वीडियो कॉल और फिर खुद का क्लिप बनाया

राजा बैजड ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और इसके बाद जेल के अंदर ही खुद का वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के भीतर उसी का दबदबा चलता है और उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।

जेल में सक्रिय गिरोह

वीडियो सामने आने के बाद यह भी आरोप लग रहे हैं कि राजा बैजड जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चला रहा है। इसमें जेल के कुछ अंदरूनी कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं।

11 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है और उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जानकारी के अनुसार, वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है और

पहले भी विवादों में रह चुकी है रायपुर जेल

इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल का नाम तब चर्चा में आया था जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे।

Exit mobile version