छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 2 पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में झूमते नजर आए। एक कॉन्स्टेबल बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा हुआ दिखा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 2 पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में झूमते नजर आए। एक कॉन्स्टेबल बोरियों के ऊपर बेसुध पड़ा हुआ दिखा, जबकि दूसरा फर्श पर पड़ा हुआ मिला। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को एसपी भोजराम पटेल ने सस्पेंड कर दिया है।

मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दोनों कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव चिल्फी थाने में पदस्थ थे। गुरुवार को दोनों कॉन्स्टेबल वर्दी में लोरमी शराब दुकान के एक कमरे में पड़े हुए मिले।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव गुरुवार को लोरमी शराब दुकान पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने इतनी शराब पी कि होश में नहीं रहे। मनोज कुमार लड़खड़ाते हुए दुकान के एक कमरे में रखी हुई बोरियों पर लेट गया। वहीं राजेश ध्रुव वर्दी में ही तो जमीन पर लोटने लगा। फिलहाल, वीडियो कितने बजे बनाया गया है इसकी जानकारी नहीं है।

युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

इस दौरान एक युवक मौके पर पहुंचा और नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह और राजेश कुमार ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

SDOP को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

जारी आदेश के अनुसार, दोनों आरक्षकों का आचरण विभागीय गरिमा के प्रतिकूल पाया गया है। इस मामले की जांच SDOP मयंक तिवारी को सौंपी गई है। उन्हें तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता- SP

इस पूरे मामले में एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सेवा अनुशासन और मर्यादा पर आधारित है।

Exit mobile version