
शिखा दास
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दिखाई गई दबंगई।
तहसीलदार के आदेश पर पटवारी व आर.आई. की टीम सीमांकन करने पहुँची थी,
लेकिन देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, एक पक्ष ने पटवारी और आर.आई. पर भी किया हाथ साफ़!
मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की,
पर पीड़ित पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़ा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी संघ के पदाधिकारी भी थाना पहुँचे,
जहाँ पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन मौन —
सवाल उठता है: कानून की मौजूदगी में यह गुंडागर्दी कब तक?
✴️ सांकरा थाना क्षेत्र में सीमांकन के दौरान बवाल- पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चली लाठी,✴️ पटवारी-आरआई पर भी मारपीट का आ…
[11:00 PM, 10/17/2025] +91 90093 82692: 📝
सीमांकन के बीच बवाल
📝✴️ लोहरेनडोगरी सांकरा थाना की घटना पिथौरा जनपद