
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राकेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि अधिकारी के खिलाफ लगे आरोपों की गहन जांच की जाएगी। निलंबन अवधि के दौरान राकेश शर्मा का मुख्यालय रायपुर स्थित संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय रहेगा।
कड़ी कार्रवाई करेगा विभाग
इस मामले ने जिले के शिक्षा विभाग में हलचल पैदा कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच में आरोप सिद्ध होने पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निलंबित अधिकारी से इस संबंध में कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। यह पूरा मामला अभी विभागीय जांच के दायरे में है।