छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 36 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों के पास से कैश और ताश के पत्ते जब्त किए गए। जानकारी के मुताबिक, 36 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कैश और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई। सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में ग्राम अमुर्रा गौठान में जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से 4,970 रुपए और 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए।

 

गिरफ्तार आरोपियों में सुनील कुमार साहू, जगतपाल मराठा, रेशम साव और विजय पटेल शामिल हैं। बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार धारी की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। पहली कार्रवाई ग्राम परसाडीह मंदिर तालाब के पास समलाई चौक पर हुई। जहां छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 

इनके कब्जे से 9,900 रुपए, छह मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृतेश मतावले, धरम सिंह जाटवर, राजेंद्र प्रसाद जाटवर, डेविड टंडन, पृथ्वी मतावले और नैतिक टंडन हैं। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बगलोटा में पांच आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इनके पास से 10,360 रुपए जब्त किए गए। गिरफ्तार जुआरियों में भजनू नवरत्न, परमेश्वर नवरत्न, अनिल कुमार नवरत्न, राम किशन बर्मन और राजकुमार भारती शामिल हैं। भटगांव पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में मणिकंचन कचरा गोदाम के पास कार्रवाई की। यहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 2,800 रुपए जब्त किए गए।

 

गिरफ्तार आरोपियों में युसूफ खान, लाखन पटेल और अतुल आदित्य शामिल हैं।सरसीवा पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 5,500 रुपए नकद और अन्य संबंधित सामग्री जब्त की गई।

 

गिरफ्तार आरोपियों में गणेश राम बंजारे, विक्रम बंजारे, सरोज कुमार निषाद, विजय निषाद, नंदलाल निषाद, मोती लाल खांडेवाल, हीरा लाल अजगल्ले, गिरवर साहू, भुवनेश्वर साहू, टीकेश्वर साहू, देवीलाल साहू, सहेतरू आजाद, नंदराम रात्रे और जोहन रात्रे शामिल हैं।

Exit mobile version