
बेमेतरा में जुआ खेलते 236 लोग गिरफ्तार. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कई जगहों पर बाकायदा टेंट लगाकर जुए के फड़ चलाया जा रहा था। पुलिस ने 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते 236 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख रुपए कैश, ताश के पत्ते, मोबाइल और बाइक जब्त किया है। पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि, सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि मुंगेली-नवागढ़ रोड स्थित विनोद साहू के ईंट भट्ठा के पास जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई और मौके पर छापा मार कार्रवाई की गई। करीब 2 लाख कैश बरामद
पुलिस ने 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते 236 लोगों को गिरफ्तार किया गया। फड़ों से 51 हजार रुपए कैश, जबकि जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 548 रुपए बरामद किए गए। इस तरह कुल एक लाख 94 हजार 988 रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
इसके साथ ही मौके से ताश के पत्ते, मोबाइल फोन और बाइकें भी जब्त की गईं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।