
जानकारी के अनुसार, बैठक की शुरुआत एक घंटे के प्रश्नकाल से होगी। इसमें 16 पार्षदों ने निगम की नई परिषद के पिछले छह माह के कार्यकाल से जुड़े प्रश्न लगाए हैं। इसके बाद शहर विकास, सफाई व्यवस्था और संपत्ति प्रबंधन से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
37 करोड़ 61 लाख का मुख्य प्रस्ताव
मुख्य प्रस्तावों में 37 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से पचपेड़ीनाका से सीएसईबी चौक बूढ़ापारा तक गौरवपथ-2 का निर्माण शामिल है। इस सड़क को चौड़ा कर आधुनिक डिजाइन में विकसित किया जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो और शहर को नया स्वरूप मिल सके। इंदौर मॉडल को अपनाने का प्रस्ताव
सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए इंदौर मॉडल को अपनाने का प्रस्ताव भी एजेंडे में है। कचरा कलेक्शन गाड़ियों में जीपीएस आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे सफाई कार्य की पारदर्शिता और निगरानी बेहतर हो सके। इसके अलावा रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई के कार्यकाल को दो साल बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।
27 और 28 अक्टूबर को दोनों दलों के पार्षदों से अलग-अलग बैठक
सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने बताया कि सामान्य सभा से पहले 27 और 28 अक्टूबर को वे दोनों दलों के पार्षदों से अलग-अलग बैठक करेंगे, ताकि सभा की रूपरेखा तय की जा सके। नए पार्षदों को निगम अधिनियम की संबंधित धाराओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभा के दौरान व्यक्तिगत या दल विशेष पर टिप्पणी करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रावधानों से भी पार्षदों को अवगत कराया जाएगा।