छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। वित्त विभाग ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी गंभीर चुनौती बनी हुई थी। राज्य में लंबे समय से शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठता रहा है। ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में कई स्कूल ऐसे हैं जहां विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। नई भर्ती से इन क्षेत्रों में शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

 

बताया जा रहा है भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में 58 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं, सरकार सिर्फ 5000 पदों पर भर्ती कर जनता के साथ मजाक कर रही है।

 

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

 

5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा के बाद अब इस पर सियासी विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

 

कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में खुद कहा था कि सरकार 35 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। वहीं, बजट भाषण में वित्त मंत्री ने 20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्तीय प्रावधान की घोषणा की थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने ‘मोदी गारंटी’ के तहत प्रदेश में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता संभाले दो साल होने को हैं और अब तक 5000 युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली। उनका आरोप है कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर सिर्फ झूठ और धोखा देने का काम किया है।

 

मुख्यमंत्री बोले – शिक्षा ही प्रगति की नींव है

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शिक्षा किसी भी राज्य की प्रगति की नींव होती है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे तक ज्ञान और अवसर दोनों पहुंचें। उन्होंने कहा कि 5000 शिक्षकों की यह भर्ती न केवल स्कूलों को नया संबल देगी, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेगी।

 

सीएम साय ने इस निर्णय को नए छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उनका कहना है कि ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में शिक्षकों की उपलब्धता से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी और बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। वित्त मंत्री बोले – शिक्षा में निवेश, भविष्य में निवेश

 

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा, शिक्षा में किया गया हर निवेश राज्य के भविष्य में किया गया निवेश है। वित्त विभाग ने 5000 शिक्षकों की भर्ती की सहमति देकर इस दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। इस निर्णय से न केवल स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

 

शिक्षा मंत्री बोले- 5000 नए शिक्षक काम करेंगे

 

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि 5000 शिक्षकों की भर्ती के लिए कल वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है। ये 5000 नए शिक्षक आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में काम करेंगे। हमारे छत्तीसगढ़ के ननिहालों का भविष्य गढ़ेंगे।

Exit mobile version