निधन समाचार,शंकर लाल विश्वकर्मा का इलाज के दौरान निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के गोना निवासी शंकर लाल विश्वकर्मा (टुनटुन)उम्र लगभग 55 वर्ष का आज 1/11/2025 दिन शनिवार को इलाज के दौरान निधन हो जाने के कारण क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

बेहद मृदु भाषी सरल स्वभाव के धनी धार्मिक सेवाभावी से ओत प्रोत वर्षों से गायत्री मिशन से जुड़कर क्षेत्र में धर्म ध्वजा फहराने वाले शख्सियत के रूप में और धर्म मंडली में वाद्य यंत्रों एवं भजन गायकी के लिए सदैव याद आता रहेगा।

वे ग्राम पंचायत एवं सरकारी विभागीय भवन बनाने वाले राजमिस्त्री के रूप में क्षेत्र में अपना पहचान बनाया था।

मोटरसाइकिल मैकेनिक खिलेश कुमार एवं नितेश कुमार के पिता थे। उनके अंतिम यात्रा में क्षेत्र भर के लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इनका संपूर्ण नहावन कार्यक्रम 5/ 11/ 2025 दिन बुधवार को गोना में होगा। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए परिवार जनो ने अपील किया है।

Exit mobile version