बिलासपुर में जर्जर सड़क के विरोध में जूना बिलासपुर के नागरिकों और व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में जर्जर सड़क के विरोध में जूना बिलासपुर के नागरिकों और व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू हुआ और लगभग ढाई घंटे तक चला, जिससे यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लेटकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चक्काजाम का यह स्थान सदर बाजार और गोलबाजार रोड से जुड़ता है, जो बिलासपुर का मुख्य बाजार क्षेत्र है। कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर में हुए इस प्रदर्शन से शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने जर्जर सड़क के तत्काल डामरीकरण की मांग की

सड़क सुधार की मांग को लेकर जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, गांधी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष नासिर खान, पूर्व एल्डरमैन अखिलेश गुप्ता और महेश दुबे के नेतृत्व में नागरिकों ने यह चक्काजाम किया।

लगभग ढाई घंटे के चक्काजाम के बाद कलेक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा सिंह मौके पर पहुंचीं। उनकी मौजूदगी में नागरिकों और व्यापारियों ने जवाली नाला पुल से गांधी चौक तक की सड़क के तत्काल डामरीकरण की मांग की।

आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया

अतिरिक्त तहसीलदार द्वारा सड़क सुधार प्रक्रिया जल्द शुरू करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

जूना बिलासपुर शहर का एक पुराना और घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां की सड़कें पिछले लगभग एक साल से गड्ढों में तब्दील हैं। बारिश में पानी भरने और सूखे मौसम में अत्यधिक धूल उड़ने के कारण स्थानीय व्यापारी और निवासी खांसी व एलर्जी जैसी बीमारियों से पीड़ित होने लगे थे।

Exit mobile version